मखयाली में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, ब्लॉक प्रमुख सदर ने किया उद्घाटन

1150 लाभार्थियों ने लिया मेले का लाभ  

मुजफ्फरनगर। 21 अप्रैल 2022

ब्लॉक मखयाली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख सदर व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया। मेले का आयोजन चिकित्सा प्रभारी डॉ. परितोष मुदगल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. योगेश त्यागी, आईओ कुलदीप शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद पंवार, DHEO गीतांजलि वर्मा समेत सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा। 

मेला में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सदर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित कई योजनाएं चलायी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों अच्छा इलाज मिल रहा है। कहा कि मेले में डॉक्टर को दिखाकर दवा भी ले सकते है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि मेले के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने सीएचसी पर आयोजित मेले में व्यावस्था को देखते हुए आयोजकों की प्रशंसा की और स्टाफ के प्रयास की सराहना की। 

चिकित्सा प्रभारी डॉ. परितोष मुदगल ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद विभाग, एलोपैथी, होम्योपैथी,समाज कल्याण, दिव्यांगजन व पंचायती राज विभाग सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाएं। जिसमें मेले में 1150 व्यक्तियों ने लाभ लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts