संगीत सोम सेना की चेतावनी मेला बूढ़ा बाबू में नहीं लगने देंगे मांस की दुकानें

मेरठ। संगीत सोम सेना ने सरधना में लगने वाले मेला बूढ़ा बाबू में नानवेज नहीं बिकने और इसके प्रतिबंध को लेकर उपजिलाधिकारी सरधना को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा है कि सरधना में इस बार मेला बूढ़ा बाबू में न तो नानवेज बेचने दिया जाएगा और ना ही इसका प्रयोग किसी को करने दिया जाएगा। संगीत सोम सेना के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी सरधना सूरज पटेल को दिए ज्ञापन में कहा ?है कि मेला बूढ़ा बाबू में शहीद द्वार से लेकर अशोक स्तंभ तक कई दुकानदार ठेलों पर नानवेज बेचते हैं। जिससे सनातन धर्म को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन ऐसे ठेले और दुकानदारों को मेला बूढ़ा बाबू में दुकान लगाने की अनुमति न दें जो कि नानवेज या मांसाहार व्यंजन बेचते हैं। संगीत सोम सेना के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि कस्बे में रामलीला मैदान में भी मेला लगता है। जिसमें बाहर से आने वाले दुकानदार दुकान लगाते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले दुकानदार इस दौरान मांसाहार व्यंजन का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कि रामलीला मैदान की गरिमा खराब होती है। एसडीएम सरधना से मांग की गई कि जो भी ऐसे दुकानदार हैं जो रामलीला मैदान मे दुकान लगाते हैं और वहां पर रहते हैं। उनको मांसाहार के प्रयोग से रोका जाए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनको मेला क्षेत्र से बाहर कर दिया जाए। संगीत सोम सेना के पदाधिकारियों का कहना था कि अगर प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही दिखाई तो इससे सांप्रदायिक सौहार्द को भी ठेस पहुंच सकती है। संगीत सोम सेना ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन पर सख्त कार्रवाई करे और निर्णय ले।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts