जिलाधिकारी ने मतगणना के दिन सुचारू व्यवस्थाओं के संदर्भ में जारी किये दिशा.निर्देश

 

मेरठ । जिलाधिकारी- रिटर्निंग आफिसर 34 मेरठ.गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन.2022 के बालाजी ने बताया कि 9 अप्रैल 2022 को 34 मेरठ.गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन.2022 के अंतर्गत मतदान के पश्चात दिनांक 12 अप्रैल को कताई मिल परतापुर में मतगणना संपन्न करायी जानी है। मतगणना के दौरान केन्द्र पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की जायेगी।

उन्होने अपर जिलाधिकारी प्रशासन मेरठ-सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह राउण्ड और मतगणना परिणाम मीडिया सेंटर पर मीडिया सेंटर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ को मीडिया सेंटर प्रभारी अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित किया कि वह राउड-वार प्राप्त मतगणना परिणाम मीडिया कर्मियों को उपलब्ध करायेंगे।
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह मतगणना के  12 अप्रैल 2022 से एक दिन पहले मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर मीडिया सेंटर में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा लें। उन्होंने अपर नगर मजिस्टे्रट सिविल लाईन मेरठ  सत्य प्रकाश को निर्देशित करते हुए कहा कि वह मतगणना के दिन समय.समय पर मीडिया कर्मियो को सीमित संख्या में गाईडेड टूर के रूप में मतगणना का अवलोकन करायेंगे।  
जिलाधिकारी ने मतगणना स्थलो के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किया टीमो का गठन
जिलाधिकारी-रिटर्निग आफिसर के बालाजी ने  बताया कि कताई मिल गंगोल रोड परतापुर थाना परतापुर में बनाये गये स्ट्रांग रूम जो कि मतगणना स्थल है की सुरक्षा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित कराने, मतगणना एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने, मतगणना के दौरान मतगणना परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मेरठ पंकज वर्मा, अपर नगर मजिस्टेऊट.तृतीय मेरठ, अधिशासी अभि. नगर निगम मेरठ विकास कुरील, अधिशासी अभियंता प्रा.खंड, लो.नि.विभाग मेरठ, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ , ब्रजपाल तथा सहायक अभियंता एमडीए  विवेक शर्मा की टीम का गठन किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts