मनीष गुप्ता हत्याकांड
मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर के घर पर चला बुलडोजरलखनऊ।
गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपित और निलंबित इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह के लखनऊ स्थित घर पर रविवार को योगी सरकार का बुलडोजर चल ही गया। इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए दोपहर में चिनहट पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपित के घर पहुंची।
गौरतलब है कि गोरखपुर के कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। मामले में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह समेत छह लोग नामजद हुए थे। अभी भी छह पुलिसकर्मी जेल में बंद हैं। जगत नारायण सिंह ने चिनहट के सतरिख रोड स्थित देवराजी विहार में तीन मंजिला मकान बना रखा था। एलडीए से बिना नक्शा पास कराए नौ सौ स्क्वायर फीट का मकान बना लिया था। एलडीए और पुलिस की टीम आरोपित का घर गिराने पहुंच गई।


No comments:
Post a Comment