कोरोना से बड़ी राहत
बीते 24 घंटों में केवल 1096 मामलेनई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,096 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 81 लोगों की मौत भी हुई और 1,447 लोग डिस्चार्ज हुए।
सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 13,013 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,93,773 ) हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली के कुछ इलाके में संक्रमण दर में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार यहां हर रोज मामले 100 से ऊपर बने हुए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 131 मामले मिले हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, इस जानलेवा वायरस से दो मरीजों की जान चली गई।
---------------


No comments:
Post a Comment