करीना कपूर को टॉप्स ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
नोएडा। टॉप्स प्रमुख एफएमसीजी ब्रांड ने हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान को कंपनी के उपरोक्त प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। टीयर 1 और टियर 2 शहरों में टॉप्स की शोध टीम की ओर से किए गए एक हालिया सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि लोगों का उन एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की तरफ रुझान होता है, जिसमें उन्हें विविधता और सुविधा मिले और इसके साथ ही जो स्वाद और विश्वास के मानकों पे भी खरे उतरते हों। इस सर्वे से प्रेरित होकर टॉप्स ने अपने पिकल्स और सॉसेस की नवीन और विशिष्ठ रेंज को मार्किट में लॉन्च की है।
टॉप्स के वाईस-चेयरमैन डॉ. नितिन सेठ का कहना है कि करीना के साथ साझेदारी ऐसे समय हुई है, जब कंपनी पिकल्स और सॉस की नई रेंज लॉन्च कर रही है। करीना के व्यक्तित्व में उत्साह और दृढ़ संकल्प झलकता है। वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो कि टॉप्स के पिकल्स और सॉस की नई रेंज के उत्कृष्ट ब्रांड मानकों से काफी मेल खाती हैं। टॉप्स ब्रांड का करीना कपूर को बतौर सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसेडर अपने प्रचार अभियान में शामिल करने का लक्ष्य बाजार में उपभोक्ताओं से अपने जुड़ाव को और मजबूती देना है। उपभोक्ताओं के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए कंपनी ने करीना जो कि इंडस्ट्री की एक प्रतिष्ठित एवं दिग्गज अभिनेत्री हैं और टॉप्स ब्रांड की विचारधारा को प्रभावशाली रूप से दर्शाने में सक्षम हैं को भारत में अपने ब्रांड का चेहरा बनाकर इस कैंपेन में शामिल किया है। ब्रांड ने अपनी मौजूदा रेंज में पिकल्स और सॉस की श्रेणी में कई नए वैरिएंट्स जोड़े हैं जो की विभिन्न क्षेत्रों में पसंद करे गए स्वाद एवं फ्लेवर्स पर आधारित हैं डेला, मशरूम, करेला इत्यादि, पिकल्स की नयी रेंज के कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो की निश्चित रूप से हर प्रकार के भोजन को जायकेदार बना देती हैं।
ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये जाने को लेकर उत्साहित करीना ने यह कहते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया कि टॉप्स के साथ जुड़कर वास्तव में खुशी हो रही है, क्योंकि यह मेरे पसंदीदा ब्रांडों में से एक है इस नयी रेंज के लांच के साथ टॉप्स पिकल्स के वैरिएंट्स की कुल संख्या 51 हो गई है अब पूरे 51 फ्लेवर्स में की पंचलाइन के साथ अलग-अलग विजुअल माध्यम पर यह ऐड कैंपेन जल्द ही नजर आएगा।
करीना कपूर को टॉप्स ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment