मेरठ एमएलसी चुनाव में 98.93  प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
 1678 मतदाता में से 1660  ने अपने मताधिकार का  किया प्रयोग
 मेरठ। मेरठ गाजियाबाद एमएलसी चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया । आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। मेरठ में सुबह 10 बजे तक का 17.5 प्रतिशत मतदान हुआ। वही दोपहर १२ बजे तक ७४ प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर दो बजे तक ९६.८ प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम चार बजे तक मतदान समाप्त होने से पूर्व ९८.९३ प्रतिशत वोट पडे । चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी १२ अप्रैल को होगा।
आज प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट के लिए मतदान हुआ । 27 सीटों के लिए 58 जिलों के प्रधान से लेकर सांसद तक मतदान किया।   सुबह नौ बजे मतदान आरंभ  कडी सुरक्षा के बीच हुआ। सुबह दस बजे तक 17.5 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक 74 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। दोपहर दो बजे तक 96.8 प्रतिशत मतदान हुआ । शाम चार बजे तक मतदान समाप्त होने से पूर्व 98.93 प्रतिशत वोट पडे ।शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान आज शाम चार बजे चलेगा। मतदान के बाद 12 अप्रैल को मतों की मतगणना की जाएगी। मेरठ.गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन.2022 का मतदान की मतगणना 12 अप्रैल 2022 को होगी। मतगणना कताई मिल परतापुर मेरठ में संपन्न होगी।
        जनपद मेरठ में मतदान 17 मतदान केन्द्रों में होगा जिसमें 1678 में से  1660 मतदाता ने  अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिलाधिकारी के. बालाजी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मतगणना केंद्र कताई मिल में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्था,साफ. -सफाई आदि विभिन्न पहलुओ पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन.2022 में जनपद मेरठ में 1660, गाजियाबाद में 799 व जनपद हापुड में 863 तथा जनपद बागपत में 910 मतदाता है। इस प्रकार कुल 4250 मतदाता मेरठ एमएलसी चुनाव 2022 में अपने मत का प्रयोगकिया।  जनपद मेरठ में 17, बागपत में 08, जनपद गाजियाबाद में 11 तथा जनपद हापुड में 07 मतदान केन्द्र बनाए गए । इस प्रकार कुल 43 मतदान केन्द्र बनाये गये।  सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने मदाधिकार का प्रयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts