पोषण पखवाड़ा : 1.90 लाख बच्चों की हुई स्क्रीनिंग

-          वजन और लंबाई मापकर 1093 मैम और 71 सैम बच्चे खोजे

-          स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर सुधारी जाएगी बच्चों की सेहत

 

गाजियाबाद, 05 अप्रैल, 2022। 21 मार्च से चार अप्रैल तक चले पोषण पखवाड़े के दौरान जनपद के पांच वर्ष तक के 1.90 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए वजन और लंबाई मापी गई। स्क्रीनिंग के दौरान 406 बच्चे अल्प वजन वाले मिले। इन बच्चों के अभिभावकों की बेहतर खानपान के लिए काउंसलिंग की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने बताया - जनपद में 1093 बच्चे कुपोषित (मैम) और 71 बच्चे अतिकुपोषित (सैम) श्रेणी के मिले। इन बच्चों को स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर चिकित्सकीय परामर्श दिलाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराकर इन बच्चों की सेहत सुधारी जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने बताया पोषण पखवाड़े के दूसरे चरण में पोषण के प्रति जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। रजापुर बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सबसे अधिक 24 अतिकुपोषित बच्चे मिले हैं। यहां अल्प वजन वाले 69 और कुपोषित 29 बच्चे मिले हैं। नगर बाल विकास परियोजना में 20 अति‌कुपोषित, 173 कुपोषित और 82 अल्प वजन वाले बच्चे चिन्हित किए गए हैं। मुरादनगर में चार अतिकुपोषित, 480 कुपोषित और 26 अल्प वजन वाले बच्चे मिले हैं।

इसी प्रकार भोजुपर बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 11 अतिकुपोषित, 44 कुपोषित और 136 अल्प वजन वाले एवं लोनी बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 12 अतिकुपोषित, 117 कुपोषित और 93 अल्प वजन वाले बच्चे चिन्हित किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया अल्प वजन वाले बच्चों के खानपान पर ध्यान देने की सलाह उनके अभिभावकों को दी गई है। कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर प्रभावी हस्तक्षेप किया जाएगा और साथ ही विभाग की ओर से पोषाहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम इन बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श देगी। इसके साथ ही निजी चिकिसालयों के बाल रोग विशेषज्ञों से परामर्श उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराकर उनकी सेहत सुधारी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts