कहीं भी बाल विवाह होते दिखे तो तुरंत दें- हेल्पलाइन 112 या 1098 पर सूचना 


मिशन शक्ति-4 : बाल विवाह रोकने को जन जागरूकता कार्यक्रम  

बाल विवाह कराने पर एक लाख रुपये जुर्माना और दो साल की सजा का प्रावधान


मुजफ्फरनगर, 30 अप्रैल 2022। मिशन शक्ति-4  के तहत शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़ाना में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं/बालिकाओं को बाल विवाह व बाल विवाह निषेध अधिनियम -2006 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के निर्देशन में डॉ राजीव कुमार (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) द्वारा किया गया। 

बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार ने बताया- बाल विवाह निषेध अधिनियम - 2006 के अनुसार बाल विवाह गैर कानूनी है जिसमें दो वर्ष का कठोर कारावास या एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत अपराध संज्ञेय और गैर जमानती है। उन्होंने बताया बाल विवाह कराना प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी अपराध है। अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा यदि किसी को बाल विवाह करवाने संबंधी कोई जानकारी मिले तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस व जिला प्रशासन को दें।

उन्होंने महिलाओं व आमजन का आह्वान किया कि बाल विवाह जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने में अपना सहयोग दें। आमजन के सहयोग से ही ऐसी कुरीतियों को रोका जा सकता है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है या उसकी सहायता करता है तो उसे दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। बाल विवाह के आयोजन से संबंधित जानकारी देने के लिए आमजन बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, मजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सके।

कार्यक्रम में बाल विवाह से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सफल छात्रा- शाजिया, विशिका, बुलबुल, आफिया व रुखसार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर सुमन , एल सी पूनम व  एल सी उपासना उत्तर प्रदेश पुलिस, थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में सोमदत्त शर्मा, मुनेश , दीपा जैन व देवेंद्र का सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts