भाजपा विधायक मंजू सिवाच का खानपुर में भव्य स्वागत 

मेरठ। गाजियाबाद की मोदीनगर विधानसभा से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज कर अपने पैतृक गांव पहुंचीं विधायक मंजू सिवाच का ग्राम वासियों ने स्वागत कर क्ष्ोत्र के विकास में सहयोग करने का अनुरोध किया। 
बागपत लोकसभा क्ष्ोत्र की गाजियाबाद जनपद में पडने वाली मोदीनगर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर पुनः चुनाव लड़ीं विधायक मंजू सिवाच ने भारी बहुमत से चुनाव जीत दर्ज की थी। चुनाव जीतकर अपने पैतृक गांव खानपुर पहुंचीं मंजू सिवाच का ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया। खानपुर गांव में भाजपा विधायक के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए धर्म सिंह एडवोकेट कहा कि बहन मंजू सिवाच ने अपने पहले कार्यकाल में क्ष्ोत्र के विकास कार्यो में इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि इस बार भी हमारी बहन व भाजपा विधायक मंजू सिवाच विकास कार्यो में कोई कसर नही छोड़ंेगी। इस अवसर पर उनके पति देवेन्द्र सिवाच, भाजपा नेता धर्मसिंह, सौदान सिंह, संजय चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts