शादीशुदा आशिक ने प्यार ठुकराने पर सरेआम गोली मारकर की युवती की हत्या


मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में शादीशुदा ने अपने प्यार को ठुकरा दिए जाने से क्षुब्ध होकर पड़ोस की युवती की सरेआम सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि शादीशुदा आशिक के प्यार के इजहार करने पर युवती ने आई हेट यू कह दिया था। इसी बात को लेकर आशिक ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।



    घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नारंगपुर जिटौला की है। यहां की रहने वाली युवती शिवानी दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे पड़ोस में महिला अंजू की दुकान पर सामान लेने गई थी। इस बीच युवती इसी घर से सटे रघुवर मास्टर के यहां बच्ची को खिलाने लगी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक राजेश उर्फ राजू तमंचा लेकर पहुंचा। आरोपी युवक ने सरेआम शिवानी से सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ युवती जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए गांव में पैदल ही भाग निकला। युवती को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की मौत का पता चलने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
    पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश उर्फ राजू की एक साल पहले ही शादी हुई थी। युवक व युवती दोनों ही दलित बिरादरी से हैं। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था। जिसकी शादी हो चुकी थी। उसके बाद भी युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन शिवानी ने उसके प्यार को ठुकराते हुए कहा कि वह उससे नफरत करती है। इसी बात का बदला लेने के लिए राजेश ने शिवानी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि जांच में पता चला है की दोनों में दोस्ती रही। कुछ समय से मनमुटाव होने पर युवक परेशान चल रहा था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts