भाजपा से धर्मेंद्र भारद्वाज रालोद से सुनील रोहटा ने किया नामांकन

-मेरठ-गाजियाबाद सीट पर होने वाले एमएलसी चुनाव में नौ अप्रैल को डाले जाएंगे वोट


मेरठ। मेरठ-गाजियाबाद सीट पर होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए अंतिम दिन भाजपा की तरफ से धर्मेद्र भारद्वाज ने नामांकन किया। उनके सामने सपा-रालोद गठबंधन से रालोद नेता सुनील रोहटा ने पर्चा दाखिल किया। दोनों ही प्रत्याशी भारी जुलूस और भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे।

      भाजपा प्रत्याशी धर्मेद्र भारद्वाज के साथ नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। उनकी गाड़ी को समर्थकों ने फूलों से लाद दिया। नामांकन में उनके साथ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, विधायक दिनेश खटीक, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा व अन्य नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि जाट समाज पूरी तरह भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह गलतफहमी थी कि जाट भाजपा को वोट नहीं देंगे। लेकिन जाटों समाज के मतदाताओं ने भाजपा को जिताकर इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि एमएलसी चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराएगा। 



      दूसरी ओर रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा, विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान, विधायक गुलाम मोहम्मद, रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, योगेश वर्मा सहित संगठन के अन्य नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। विधानसभा चुनाव में सिवाल खास सीट से टिकट के लिए दावेदारी करने वाले सुनील रोहटा को पार्टी ने एमएलसी सीट के लिए प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि यूपी में सपा-रालोद गठबंधन पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ेगा। इस चुनाव में सत्ता की कोई चालबाजी चलने नहीं दी जाएगी, न ही कोई बेईमानी होने देंगे। जनता देखेगी और गठबंधन यूपी में एमएलसी की सभी 36 सीटें जीतेगा। सुनील रोहटा ने कहा कि पिछली दफा भी इस सीट पर सपा का कब्जा था, इस बार गठबंधन की जीत होगी। नामांकन में सपा-रालोद दोनों ही दलों के नेता पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts