लापता किशोर की बरामदगी को लेकर एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र से 24 घंटे पहले लापता हुए  किशोर की बरामदगी को लेकर सोमवार को लेकर दर्जनों महिलाओं ने एसएसपी पर प्रदर्शन करते हुए  किशोर को बरामद करने की मांग की।
औरंग शाहपुर डिग्गी निवासी रुचि गोस्वामी ने बताया उस १४ वर्षीय पुत्र अभिनव उर्फ कार्तिक मनसा देवी मंदिर के निकट रहने वाले अपने दोस्त मिल्की के साथ रविवार की सुबह ११ बजे घर से गया था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा है। जब इस बारे में मिल्की से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि कार्तिक प्रिंस उर्फ बिहारी नाम के एक लड़के के साथ कहीं गया था। रुचि ने बताया कि इसके बाद से उसका बेटा  लापता है। महिला का कहना था कि इस मामले मेंं मेडिकल  थाने में तहरीर दी थी। लेकिन थाना पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। एसएसपी ने थाना प्रभाारी को फटकार लगाते हुए किशेार को बरामद करने के निर्देश दिये है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts