गृहमंत्री को सेक्रेटरी बनकर तीन करोड़ की ठगी करने वाले को नोएडा से दबोचा

65 से अधिक लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी
 मेेरठ। गृह मंत्री अमित शाह का जनरल सेक्रेटरी बताकर 65 से अधिक लोगों से तीन करोड़ की ठगी के मामले में मेरठ पुलिस ने नोएडा स्थित एक होटल में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।
कंकरखेड़ा के कासमपुर निवासी पारुल ने बताया कि उसने 2019 में नेट पर एक वेबसाइट पर नौकरी की साइट के लिंक पर क्लिक किया। जिस पर पीएसओ की जगह खाली दिखाई दी। इस पर उसने अपने पिता त्रिवेंद्र कुमार की नौकरी के लिए आवेदन किया। पारुल ने बताया कि इस आवेदन के बाद उसके पिता त्रिवेंद्र को अमित कुमार मुटरेजा उर्फ अनिकेत अवस्थी ने दिल्ली स्थित एक होटल पर इंटरव्यू के लिए बुलाया। उसने नौकरी लगवाने के एवज में उनसे आठ लाख रुपये लिए।
अमित मुटरेजा ने पारुल को बताया कि वह गृहमंत्री अमित शाह का जनरल सेक्रेटरी है और वह अन्य सरकारी विभागों में भी नौकरी लगवा सकता है। इस पर पारुल उसके झांसे में आ गई और अपने रिश्तेदारों की भी नौकरी लगवाने की उससे बात कहीं। पारुल के लगभग 65 रिश्तेदारों ने अमित को लगभग तीन करोड़ से अधिक रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर दिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts