नौचंदी के उद्घाटन से पहले पटेल मंडप में शव मिलने से मची सनसनी

 ईट से पीटकर युवक की हत्या कर शव फेंका , सफाई करते समय चला पता
मेरठ। रविवार को नौचंदी के उद्घाटन से उस समय सनसनी मच गई जब पटेल मंडप में सफाई के दौरान ईंट से कुचला युवक का शव मिला। जिसकी दो से तीन दिन पूर्व हत्या कर दी गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है।
रविवार सुबह सफाई के लिए नगर निगम कर्मी मौके पर पहुंचे, जैसे ही वह पटेल मंडप की सफाई कर रहे थे।तभी जीने पर बदबू आनी शुरू हुई। जैसे ही सफाई कर्मी छप पर पहुंचे तो वहां पर  युवक का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा था। प्रथम दृष्टया देखने में ऐसा लग रहा था। जैसे दो या तीन पूर्व युवक की ईंट से पीटकर हत्या की गयी हो।  इसके बाद नौचंदी पुलिस को सूचना दी गई।
 मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, पता चला कि करीब 2 से 3 दिन पहले युवक की हत्या की गई थी। मृतक की आयु करीब 22 से 25 साल के बीच बताई गई है। युवक की ईंट से पीट.पीटकर हत्या की गई थी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आसपास के इलाके में लापता हुए युवकों के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। माना जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान साथियों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच के लिए भी पुलिस टीम लगाई गई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एक युवक की हत्या की गई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान और खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts