मनचले ने दी तेजाब डालने की धमकी, पीडिता ने दी तहरीर

मेरठ। लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में कपड़ा कारोबारी की पत्नी को छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी मनचले ने तेजाब डालने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने तहरीर दी, जिसके बाद आरोपियों ने खुद पर गोली चलाकर पीड़िता के पति पर आरोप लगा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुहेल गार्डन निवासी व्यापारी की पत्नी को मोहल्ला निवासी शादाब पिछले एक माह से परेशान कर रहा है। आरोपी छींटाकशी करता है और रास्ता रोकता है। इसको लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है। महिला का आरोप है कि मनचले ने रास्ता रोका और अश्लीलता की। विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली। पीड़िता घर आई और पति को पूरा मामला बताया। बाद में थाने पहुंचकर पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन वो घर से फरार मिला। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने रिश्तेदारों के यहां पर दबिश दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts