थाना सरधना में हुई शांति समिति की बैठक
सरधना (मेरठ) त्योहारों को शांतिपूर्ण सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से सरधना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । शबे बरात और बकरा ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने नगर के प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया तथा उनसे दोनों ही त्योहारों को भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने का आह्वान किया । भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष ललित गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। बैठक में सीओ सरधना आरपी शाही,थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा के साथ तहसीलदार नटवर सिंह मौजूद रहे। बैठक में नगर और देहात क्षेत्र से आए लोगों ने दोनों ही त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की बात कही शांति समिति की बैठक मैं मौजूद सभी लोगों ने पूर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करने का वादा किया बैठक में मौजूद नगर के पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने विचार रखते हुए कहा कि सरधना क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम सभी सदा ही मिलजुल कर त्यौहार मनाते आए हैं यहां के रहने वाले बाशिंदों में हमेशा प्रेम और सद्भावना देखी गई है । सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि सरधना क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम मिलजुल कर रहते आए हैं और इससे पहले भी इसी तरह कई त्यौहार भाई चारे के साथ मिलजुल कर मनाया गया है और भविष्य में भी इसी प्रकार मनाते रहेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने पुलिस से आग्रह किया कि वह शराब पीकर बाइकों पर हुड़दंग करने वाले युवाओं के खिलाफ अभियान चलाएं तथा उन पर अंकुश लगाने का कार्य करें। चेयर पर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने सभी को विश्वास दिलाया कि वह पालिका द्वारा पानी सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगे तथा सफाई कर्मियों को तैनात कर सफाई व्यवस्था को सुचारू की जायेगी। समाजसेवी आगा मोहम्मद अली शाह ने कहां की यह सरधना क्षेत्र की परंपरा है यहां हिंदू और मुस्लिम मिलकर त्यौहार मनाते आए हैं इसके अलावा सपा मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष मंजूर मलिक मंगू प्रधान जितेंद्र पांचाल सपा नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी महिपाल बाल्मीकि ग्राम पाली के प्रधान राजकुमार जावेद सिद्दीकी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । क्षेत्राधिकारी आरपी शाही ने कहा कि यह त्यौहार हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हैं इसलिए इन त्योहारों को मिलजुलकर मनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि होली हो या शबे बरात । हुड़दंग करने वालों पर कोई रियायत नहीं बरती जाएगी । तहसीलदार नटवर सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है इसको मिलजुलकर मनाना ही इसकी परंपरा रही है। लेकिन देखा गया है कि कुछ लोग इस त्योहार पर शराब का सेवन कर नशे में हो कर दूसरे समुदाय के लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं जिस पर रोक लगाने आवश्यक है । बैठक में समर कुरेशी महिपाल बाल्मीकि मंगू प्रधान शिवकुमार फरीदपुर डॉक्टर इस्लाम रिहान मलिक दीपक अरोरा ललित गुर्जर अफजाल मलिक सलीम अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment