साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----
भारतीय योग संस्थान द्वारा एक दिवसीय योग साधना शिविर का आयोजन
मेरठ - कंकरखेडा खिर्वा रोड स्थित लायन फार्म हाउस पर आयोजित एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।  
 शिविर में भारतीय योग संस्थान दिल्ली से आये राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियो द्वारा योग साधना (आसन, प्राणायाम) कराई गई और आसनो की विषेष  जानकारी दी गई। 
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को नई ऊर्जा देना,  साधना पक्ष की त्रुटियों का समाधान करना, और उनकी जिज्ञासा शांत करना था। मुख्य रूप से पदाधिकारी श्री राय सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री, श्री मोतीलाल जी दिल्ली प्रांत के मंत्री, श्री निर्मल कुमार जैन प्रांतीय प्रधान , प्रांतीय मंत्री रविंद्र सिंह चौहान, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री जयभगवान मित्तल एवं मवाना  जिले के जिला प्रधान श्री रणवीर सिंह, पल्लवपुरम जिले के धर्मपाल सिंह, कंकरखेड़ा के सुनील राघव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
वार्ता के दौरान संस्थान के विकास, संगठन और त्रैमासिक पत्रिका योग मंजरी के अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अन्त में केंद्र प्रमुख सदर से नीलम वर्मा द्वारा अन्य साधिकाओ के साथ प्रार्थना एवं शान्तिपाठ के साथ आज के शिविर का समापन किया गया।
संगठन मंत्री मनोज वर्मा, केन्द्र प्रमुख श्याम कुमार वर्मा, क्षेत्रीय प्रधान महेश अग्रवाल, अंजू रेहान, संजुला राघव, अशोक वर्मा, जितेंद्र कुमार, के पी मलिक, मास्टर बृजपाल सिंह, विपिन चौहान, मानसिंह पाल आदि का विशेष सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts