सरधना पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान का लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया जोरदार स्वागत 

सरधना (मेरठ) सरधना विधान सभा क्षेत्र से सपा के सिंबल पर तीसरी बार मैदान में उतर कर अतुल प्रधान ने भाजपा के फायरब्रांड नेता कहलाने वाले ठाकुर संगीत सोम से दो बार मात खाने के बाद आखिर तीसरी बार में सब्जित सोम को पराजित करने में सफलता हासिल करही ली है। जीत के बाद सरधना पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान का लोगों ने ढोलनगाड़ो आतिशबाजी व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया है। सपा विधायक अतुल प्रधान सबसे पहले मोहल्ला कमरा नवाबान स्थित आगा मोहम्मद अली शाह की कोठी पर पहुंचे यहाँ अतुल प्रधान ने अपना चुनावी कार्यालय बनाया हुआ था। अतुल प्रधान के आने की खबर मिलते ही उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। और अतुल प्रधान के पहुचंते ही उन्होंने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सपा विधायक अतुल प्रधान तहसील रोड पर तकिया कैत के मैदान में पहुंचे यहाँ पूर्व चेयरमेन निज़ाम अंसारी व सपा के सरधना नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी अपने सैकड़ो साथियों के साथ अतुल प्रधान का इंतजार कर रहे थे। अतुल प्रधान के पहुँचते ही पूरा क्षेत्र अतुल प्रधान जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा यहाँ भी लोगों ने अतुल प्रधान का भव्य स्वागत किया। अतुल प्रधान ने लोगों को संभोदित करते हुए कहा की में दो बार चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र के लोगों के बीच डटा रहा सभी क्षेत्र वासियों का प्यार लगातार मिलता रहा जिसके चलते इस बार सफलता मिली है । सपा विधायक अतुल प्रधान ने भाजपा विधायक संगीत सोम पर जमकर कटाक्ष किए उन्होंने कहा कि में 14 साल तक मैदान में डटा रहा संगीत सोम अपनी हार से पहले ही मतगणना स्थल छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा की मेरा प्रयास रहेगा कि सभी के सहयोग से अगली बार भी यहाँ सपा का ही परचम लहराए। अतुल प्रधान ने कहा की प्रदेश में हमारी सरकार बनती तो बात कुछ और ही होती। इस अवसर पर शाहवेज अंसारी मंजूर मालिक खालिद अंसारी अतीक अहमद शफीकउद्दीन अंसारी जियाउर्रहमान खान राजा अंसारी शाकिर अंसारी इमरान ठाकुर अनीस कुरैशी जाहिद कुरैशी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts