सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट ----
सरधना में डीजल पैट्रोल खरीदने के लिए पंप पर लगी लम्बी लाइन
सरधना (मेरठ) यूक्रेन में रूस के हमले को लेकर इलाके में अफवाह उड़ गई। लोगों को पता नहीं कैसे यह जानकारी हुई कि डीजल और पेट्रोल के दाम चुनाव बाद बेतहाशा बढ़ने जा रहे हैं। इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर लंबी हड़ताल होने जा रही है। इस अफवाह की वजह से पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पंपों पर आमतौर पर होने वाली बिक्री की बनिस्बत दो से ढाई गुना तक ज्यादा बिक्री हुई।सरधना कस्बे के डीजल-पेट्रोल पंपों पर अचानक लोग अपनी गाड़ियां, ड्रम, जैरीकेन और पिपिया कनस्तरी लेकर पहुंचने लगे। सभी डीजल और पेट्रोल खरीदने की हड़बड़ी में थे। देखते-देखते इन पर लंबी लाइनें लग गईं। इनमें ज्यादातर आसपास के गांवों के लोग थे। उनको कहीं से यह सुनने को मिला था कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से डीजल-और पेट्रोल के दाम एक-दो दिन में बहुत ज्यादा बढ़ने वाले हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि उनको पता चला है कि पेट्रोल व डीजल पंपों की लंबी हड़ताल होने वाली है। भीड़ की वजह से पंपों पर काम करने वाले कर्मचारी तक परेशान हो गए। वे रात 11 बजे डीजल-पेट्रोल खत्म होने तक लोगों को देते रहे। लेकिन ग्राहक आने का सिलसिला रुका नहीं। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि हर कोई हड़बड़ी में था। आमतौर पर हम रोजाना तीन से पांच हजार लीटर तक डीजल और एक से डेढ़ हजार लीटर तक पेट्रोल बेचते हैं। आज हमने दोगुने से भी ज्यादा डीजल और पेट्रोल बेचा है । लोगों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वे नहीं माने। हालांकि डीजल-पेट्रोल पर्याप्त है और नियत रेट पर ही बिक रहा है। पेट्रोल पंप संचालक नबील कुरैशी बताया कि हमारे पास दाम बढ़ने या पेट्रोल पंपों की हड़ताल तथा बंदी जैसी कोई सूचना नहीं है। यह कहीं से अफवाह उड़ा दी गई। लोग अफवाहों पर ध्यान न देकर सामान्य खरीद करें। डीजल-पेट्रोल की कोई कमी नहीं है।
No comments:
Post a Comment