शिक्षिकाओं व महिलाओं को सम्मानित किया
मेरठ। महिला दिवस के अवसर पर जन जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान द्वारा शिक्षिकाओं व महिलाओं को सम्मानित किया गया। बता दें कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी खुद की परवाह न करते हुए जायदा समय समाज सेवा में लगाया है और स्कूल बंद होने पर बच्चों को अपने घर से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है। इसी के मद्देनजर नारी शक्तियों को करोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। हसनपुर के एसडी इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्या डॉ अंजू शर्मा, एएमपीजीएस की प्रधानाचार्या सपना आहूजा, समाजसेवी हनी बजाज, अल्पना त्यागी, प्रधानाचार्य डीपीएस प्ले स्कूल पूनम प्रताप आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक टीसी गौतम एवं जगदीश सिंह तेवतिया वरिष्ठ समाजसेवी डॉ फहीम विशाल गौतम एवं आकाश गौतम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment