पुलिस अफसर से विधायक बन गए राजेश्वर सिंह


लखनऊ।
खाकी वर्दी उतारने वाले राजेश्वर सिंह अब विधायक बन गए। पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने के बाद सरोजनीनगर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने मात्र बीस दिनों में ही मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनका दिल जीत लिया। उन्होंने सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्र को करीब 54 हजार मतों से शिकस्त दी। उन्होंने अपनी जीत के साथ ही भाजपा के ही विरोधियों को भी बता दिया गया कि संगठन से बड़ा कुछ भी नहीं होता है। शहरी और ग्रामीण इलाकों की आबादी वाली सरोजनीनगर विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts