मुख्तार अंसारी की विरासत बेटे अब्बास ने संभाली
मऊ।इस बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी अब्बास अंसारी मऊ सदर विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं। इस प्रकार मऊ सदर सीट से पिता की परंपरागत सीट को नई पीढ़ी ने संभाल लिया है। इस बार अब्बास को सुभासपा ने समाजवादी पार्टी गठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में उतारा था। देर शाम आए परिणाम में अब्बास अंसारी को सुभासपा से विजयी घोषित किया गया।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में शूटिंग के शौकीन अब्बास अंसारी को घोसी से हार मिली थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र से मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने चुनाव मैदान में दस्तक दी थी।
No comments:
Post a Comment