सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----
पशुओं के संतुलित आहार के प्रति पशुपालकों को किया जागरूक
सरधना (मेरठ) रोहटा ब्लॉक के गांव मिर्जापुर दमगढ़ी में सोमवार को उत्तर क्षेत्रीय समाज विकास केंद्र आगरा की ओर से पशुपालकों को पशुओं को दिए जाने वाले संतुलित आहार के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था मुख्य प्रेरक मनोज कुमार ने उपस्थित पशुपालकों को दुधारू पशुओं को दिए जाने वाले संतुलित पशु आहार सेवन के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि पशुओं में आहार की मात्रा उसकी उत्पादकता तथा प्रजनन की क्षमता पर निर्भर करती हैं। संतुलित पशु आहार में पशुओं को आवश्यक पोषक तत्वों जैसे प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, खनिज, लवण, विटामिन आदि का उचित अनुपात व मात्रा में प्रयोग करना चाहिए, जिससे पशुओं में बढ़वार, स्वास्थ्य, दुग्ध उत्पादन, प्रजनन व पाचनतंत्र आदि का संतुलन बना रहे। बताया कि पशुओं को संतुलित आहार खिलाने से पशु दुग्ध उत्पादन क्षमता में 30 से 35 प्रतिशत तक की बृद्धि होती हैं। दुधारू पशुओं को चारा, कैल्शियम व नमक की जरूरत पर भी प्रकाश डाला। साथ ही घर पर पशु आहार बनाने की विधि भी बताई। इस दौरान उपस्थित पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य सम्बंधी दवाई भी वितरित की गई। इस अवसर पर नईमा त्यागी, रजनी शर्मा, उजमा, फरजाना, गीता, गुलबहार, बानो आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment