सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----
सन जोसेफ डिग्री कॉलेज में अभिभावकों के साथ किया संवाद


सरधना (मेरठ) तहसील रोड स्थित सेंट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज सरधना में सोमवार को बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं के अभिभावको के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई। प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर क्रिस्टीना के द्वारा सभी अभिभावकों का स्वागत एवं कॉलेज  में आने पर उनका धन्यवाद अदा किया गया। उन्होंने अभिभावकों से बात करते हूये बताया कि  कॉलेज में नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न विषय संचालित है और इस बार  परीक्षा सेमेस्टर सिस्टम के अंतर्गत होंगी। कॉलेज में जो सुविधाएं हैं उसके बारे में भी उन्होंने अभिभावकों को बताया। प्राचार्य के द्वारा कॉलेज की वेबसाइट ,उसमें क्या-क्या सूचनाएं हैं और कैसे उसे देखा जा सकता है इसका भी एक परजेनटेशन अभिभावकों को दिया गया।कोऑर्डिनेटर डॉ अंजलि मित्तल ने अभिभावकों से बात करते हुए यह बताया गया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्राओं का आंतरिक मूल्यांकन होगा जिसमें आंतरिक परीक्षा, उनकी उपस्थिति और प्रोजेक्ट फाइल के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। मार्च के अंत में या अप्रैल के प्रारंभ में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उनकी परीक्षाएं होंगी। कौशल विकास से संबंधित विषयों की भी जानकारी दी गई।    अभिभावकों से फीडबैक भी लिया गया ,उनके सुझाव मांगे गए।मीटिंग में डॉक्टर अंजली मित्तल ,डॉ सुषमा यादव, डॉक्टर विदुषी त्यागी ,श्रीमती रंजना सिंह ,ज्योति, शिवानी ,एंजलीना ,शिवानी बी.ए. की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts