सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

एनएसएस शिविर के चौथे दिन ब्लड जांच शिविर का आयोजन

सरधना (मेरठ)नगर के संत जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज सरधना में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शिविर का आयोजन लक्ष्यदीप के साथ क्या गीत के साथ किया गया l तदुपरांत कार्यक्रम के अंतर्गत  स्वयं सेविकाओं ने योगाभ्यास कियाl चौथे दिन एन एस एस शिविर के अंतर्गत मेडिकल कैंप का थी आयोजन किया गया जिसमें लव कुश पैथ लैब सरधना से डॉक्टर फहीम, डॉक्टर अनस व डॉक्टर वसीम  ने स्वयं सेविकाओं का ब्लड ग्रुप टेस्ट किया गयाl डॉक्टर फहीम  नहीं कैंप के अवसर पर उपस्थित  छात्राओं को ब्लड ग्रुप के प्रकार के तथा ब्लड ग्रुप के नामों के बारे में बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी  बताया कि सर्वदाता ब्लड ग्रुप ओ तथा एबी ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति सर्वग्राही  होता है l  ब्लड ग्रुप टेस्ट करने के लिए तीन प्रकार के लिक्विड की आवश्यकता होती है जो एन-टीसी रा  एनटी-सी रा बी व एन टी- सी रा ओ के नाम से जाने जाते हैंI


शिविर के द्वितीय चरण में इकाई प्रथम के स्वयं सेविकाओं के द्वारा प्राथमिक चिकित्सालय सरधना मे तथा द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं ने कृपा ओ की माता के अस्पताल में जाकर मरीजों का हालचाल जाना तथा फल, बिस्किट व ब्रेड वितरित की l


तत्पश्चात शिविर स्थल पर पहुंचकर छात्राओं ने जलपान ग्रहण कियाl शिविर  का आखिरी चरण में विज्ञान की रंजना ने  छात्राओं को संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी रंजना ने बताया कि  शरीर को प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम सभी के संतुलित मात्रा में आवश्यकता होती है हमें अपने भोजन में सभी पोस्टिक खाद्य पदार्थों  को नियमित शामिल करना चाहिए क्योंकि  स्वस्थ भोजन से ही स्वस्थ शरीर प्राप्त किया जा सकता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क हो सकता है।


चतुर्थ दिवस शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गयाl इस अवसर पर रिया वर्मा, खुशबू सिरोही, लाइबा मिर्जा, एवं दोनों इकाइयों की अन्य छात्राएं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts