सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------

तेज पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का हुआ विदाई समारोह

सरधना (मेरठ) सरधना-खिर्वा जलालपुर मार्ग स्थित तेज पब्लिक स्कूल, में कक्षा बारवी के छात्र छात्राओं का विदाई कार्यक्रम किया गया। जिसमें सबसे पहले बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हवन किया गया । उसके बाद कक्षा ग्यारवी के बच्चों ने कक्षा बारवी के बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सभी बच्चों को सम्मानपूर्वक तोहफे दिए गए ।


इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डॉ० टी० पी० सिंह व स्कूल मैनेजर नीतू सिंह ने सभी बच्चों को उनके अच्छेपरीक्षा परिणाम के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी ।


स्कूल प्रधानाचार्य एस० सी० नलवा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि आप केवल अपनी गलतियों से ही सीखें और समय का सदुपयोग करें तो आप अपने जीवन में जो चाहो प्राप्त कर सकते हो ।


कर्यक्रम में स्कूल अध्यापक मयंक नागपाल, अध्यापक सतेंद्र कुमार, अनु तोमर, शशि चौधरी, रजनी शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts