सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------

 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में पंचायत कर महिलाओं को विस्तार से बताया गया

सरधना (मेरठ) सरधना में बालाजी गैस एजेंसी  द्वारा गुजरात गेट स्थित विश्वकर्मा विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। एलपीजी पंचायत में क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। एलपीजी पंचायत में बालाजी गैस एजेंसी मैनेजर ने भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा गैस सिलिंडर तथा गैस चूल्हे को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के उपाय बताए।  एलपीजी पंचायत में क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। एलपीजी पंचायत में गैस एजेंसी के स्टाफ मैं शामिल मैनेजर वीरेंद्र वर्मा, अलीना, अना, ने भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा चूल्हे को सुरक्षित रूप से उपयोग करने के उपाय बताए। महिलाओं को बताया कि घरेलू गैस का इस्तेमाल छप्पर में रखकर ना करें इससे आग लगने की संभावना बन सकती है, गैस चूल्हा हमेशा गैस सिलेंडर से ऊंचा रखें, रात में रसोई का काम खत्म होने पर सोने से पहले हमेशा रेगुलेटर को बंद करे। गैस की गंध आने पर रेगुलेटर को बंद कर सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगाकर बंद कर दे तथा तुरंत ही वितरक को इसकी सूचना दे। यदि किसी भी कारण से आपको लगता है कि आपकी रसोई या घर में गैस की दुर्गंध आ रही है उस समय बिजली का कोई भी स्विच ऑन ऑफ ना करें उससे होने वाला स्पार्क घर में आग लगा सकता है। यदि गैस रिसाव होने की संभावना दिखाई दे रही है तो घर के सभी दरवाजे खिड़की खोल दें और उस वक्त तक इंतजार करें जब तक गैस घर के बाहर ना निकल जाए उस समय यह देखने के गैस रिसाव होने का कारण क्या है और उसे दुरुस्त कर ले।


पंचायत को संबोधित करते हुए बताया गया कि भारत सरकार उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिल रहे गैस कनेक्शन के साथ बीमा भी देती है जिसकी जानकारी बहुत कम लोगो को होती है। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर के कारण होने वाली दुर्घटना में यदि कोई व्यक्ति घायल होता है तो बीमा कंपनी की ओर से  चिकित्सा व्यय का कवर दिया जाता है जिसमे अधिकतम 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति तथा 25 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की तुरंत राहत दी जाती है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में बीमा कंपनी की ओर से 6 लाख रुपये प्रति व्यक्ति किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts