सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----
भाकियू नेता के साथ बदसलूकी करना सिवाया टोल कर्मियों को पड़ा महंगा
सरधना (मेरठ) मेरठ देहरादून मार्ग पर सिवाया टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी करना टोल कर्मी को उस समय महंगा पड़ गया जब भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने टोल प्लाजा का घेराव करते हुए लगभग 2 घंटे तक टोल को फ्री रखा । इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों का काफी फायदा हुआ और टोल ठेकेदार को भारी नुकसान । टोल कर्मी के माफी मांगने के बाद ही मामला शांत हुआ जिसके बाद टोल सुचारू रूप से चला ।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर निवासी विशाल पुत्र सतीश भारतीय किसान यूनियन का पदाधिकारी है वह जैसे ही सिवाया टोल पर पहुंचा और उसने अपना परिचय देकर वहां से बिना टोल दिए जाने का प्रयास किया तो उसी समय टोल कर्मी ने विशाल के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। अपने साथ हुई बदसलूकी के बाद विशाल ने किसान यूनियन के मेरठ जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी, मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा व अन्य पदाधिकारियों को फोन कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। जिसके बाद काफी तादाद में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोग वहां पहुंच गए । मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा व मेरठ जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी भी वहां पहुंचे और उन्होंने टोल कर्मी द्वारा की गई बदसलूकी पर नाराजगी जाहिर की । इस दौरान उन्होंने दोपहर लगभग 2 से 4 बजे तक टोल फ्री रखा। इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालक बिना टोल दिए ही निकले । सोच रहा पर दौराला थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा बीमा पहुंचे और मामले को निपटाया । टोल कर्मी द्वारा माफी मगे जाने के बाद किसान यूनियन के नेताओं ने टोल छोड़ा । जिसके बाद टोल सुचारू रूप से चला। इस अवसर पर अजय दबथुआ, नितिन राठी, देशपाल, महबूब अली,अमित कुमार जाखड़, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment