सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----

विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू किया बैढकों का दौर


सरधना (मेरठ) भाजपा के मेरठ-गाजियाबाद विधान परिषद प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने मेरठ जनपद के किठौर, माछरा एवं रजपुरा ब्लाको में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। 


बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह विधान सभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी सरकार की योजनाओं को जनता तक लेकर जाना हैं और उनका विकास सुनिश्चित करना हैं। 


कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ-गाजियाबाद के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सभी मतदाताओं को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे और बताये कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो गरीब से लेकर सभी लोगों के लिए नई-नई योजनाऐं लेकर आ रही हैं और इन योजनाओं से ही क्षेत्र का विकास हो रहा हैं। बैढक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा द्वारा की गई।


इन बैठक में अशोक त्यागी ब्लाक प्रमुख माछरा, कौशल चौधरी ब्लाक प्रमुख, जिला उपाध्यक्ष मेरठ फिरेराम एवं अतुल त्यागी, जिला पंचायत सदस्य अरूण कुमार, दुष्यंत तोमर, सुनील कुमार, जिला महामंत्री भंवर सिंह तोमर, जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप तोमर, जिला मंत्री नीतिन शर्मा, योगेन्द्र तोमर, भूदेव शर्मा, अनिल प्रधान मण्डल अध्यक्ष किठौर, अमित त्यागी मण्डल अध्यक्ष माछरा, योगेश त्यागी पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा आदि क्षेत्र के गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts