स्पोर्टस  एक्स ने किया फाइनल  में प्रवेश 

 मेरठ। करन पब्लिक के क्रिकेट मैदान पर चल रहे प्रथम वीडी वियर कारपोरेट क्रिकेट  लीग में स्पोर्टस एक्स ने फाइनल में जगह बना ली है। रविवार को खेले गये सेमी फाइनल मुकाबले में उसने पहलवान क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया। 

 पहले बल्लेबाजी करते हुए पहलवान क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर153रनों  का टारगेट स्पोर्टस एक्स के समक्ष रखा। सर्वेश ने 53 रिजवान ने 33 रन बनाए। अमित और प्रवीण ने दो- दो विकेट प्राप्त किये। स्पोर्टस एक्स ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के    टारगेट को पूरा कर लिया। रोहित ने 59 करन वाधवा ने 31 रन बनाए । शहजाद को दो विकेट मिले। 

  दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वीडी वियर ने  केनरा बैंक को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वीडी वियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में4 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। जितेन्द्र ने शतक जडते हुए 105 रन,कपिल ने 57रन बनाए। अशोक व रजत ने दो- दो विकेट प्राप्त किये। केनरा बैक  कीट13 .4 ओवर में पूरी टीम ढेर हो गयी। फारिसने 45 रन बनाए। पिंटू पांचलीने चार कपिल  वअभिषेक ने दो - दोविकेट प्राप्त किये। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts