सार्वजनिक स्वास्थ्य में आयुर्वेद की भूमिका पर सेमिनार आयोजित
मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय गंगानगर मेरठ में सार्वजनिक स्वास्थ में आयुर्वेद की भूमिका विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। डाॅक्टर गुंजन सब्बरवाल एमडी ने स्वास्थ में आयुर्वेद की भूमिका के महत्व की जानकारी दी। डाॅक्टर गुंजन ने बताया कि बदलते जीवन परिवेश में अनेक प्रकार के रोग हावी हो रहे हैं जिनके निवारण के लिए हमें आयुर्वेद को अपनाना होगा। आयुर्वेद में वर्णित ऋतु चर्या, दिनचर्या का पालन करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं। ऋतु के अनुसार आहार का सेवन करना, जंक फूड से दूरी बनाना, नित्य प्रतिदिन योग व व्यायाम करना एवं नियमित समय पर सोने व जागने से हमारा शरीर स्वस्थ रह सकता है।
डाॅक्टर गुंजन ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा के द्वारा पुराने से पुराने जटिल रोगों का भी इलाज किया जा सकता है। आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योग एवं पंचकर्म के द्वारा प्रतिदिन रोगियों का उपचार किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ राकेश पंवार प्राचार्य, डाॅ संदीप कुमार निदेशक प्रशासन, डाॅ एसके तंवर डीएमएस, डाॅ अंजलि, डाॅ रितु, डाॅ नेहा, डाॅ परीक्षित, डाॅ कुलसुम, डाॅ शिम्मी, डाॅ सुमन, डाॅ गुलफाम, डाॅ संदीप, डाॅ विकास, डाॅ डिंपल, डाॅ सचिन, डाॅ शाजिया खान, अंजू रूबी अभिषेक आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment