सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी: 
21 वीं सदी में महिलाओं की स्थिति एवं सम्मान समारोह का आयोजन

 सरधना (मेरठ) भारत उत्थान न्यास, कानपुर एवं जी.टी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं रिसर्च सेंटर बैंगलूरु के संयुक्त तत्वावधान में   अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंतरराष्ट्रीय ई- संगोष्ठी: 21वीं सदी में महिलाओं की स्थिति एवम् सम्मान समारोह का ओनलाइन आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. नीरा तोमर (प्रधानाचार्या ) राष्ट्रीय सचिव महिला समिति भारत उत्थान न्यास के द्वारा की गई । कार्यक्रम का प्रारम्भ ऋचा सिंह द्वारा प्रस्तुत सरस्वती बंदना व समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. चित्रा सिंह तोमर के स्वागत भाषण से हुई। कनाडा से मुख्य अतिथि, छाया सारस्वत, दोहा (कतर) से  विशिष्ट अतिथि, शालिनी गर्ग और कुवैत से संगीता चौबे ने अपनी उपस्थिति और व्याखान से कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की मुख्य वक्ता डॉ. अनुपमा ने अपने विचारों से उपस्थित समस्त मातृशक्ति को देश के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन समिति की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डॉ. के. सुवर्णा ने किया। कार्यक्रम के संरक्षक, न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुजीत कुंतल और कालेज के डायरेक्टर, डॉ. बी. जी. सत्यप्रसाद ने सम्मान हेतु आमंत्रित मातृशक्ति को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। समारोह में डां. अनुपमा, हैदराबाद को रानी दुर्गावती सम्मान से सम्मानित किया गया और भगिनी निवेदिता सम्मान से डॉ. नीतू भूषण तातेड, मुम्बई, डॉ. मीरा दुबे, कानपुर, वीना अरोड़ा, मेरठ, मंजुला पै, बंगलौर, मामनी डेका, नलवाडी,
डॉ. पदमावती, चैन्नई,
डॉ. कोयल विश्वास, बंगलौर, डॉ. कविता परिहार, नागपुर, डॉ. अर्चना पाठ्या, वर्धा, प्रजापति मेघाबहन सेवंतीलाल, मेहसाणा,
अधिवक्ता सुनीता मजूमदार, झारखंड को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन, ब्रज प्रांत की अध्यक्ष, डॉ. दीपा अग्रवाल ने दिया तथा कृष्ण कुमार जिंदल, कल्पना पांडे, डॉ. रोचना विश्नोई, नवीन मोहिनी निगम, चिरंजीव राव लिंगम, आनंदेश्वरी अवस्थी, माधव तिवारी आदि शामिल रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts