सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----
खोए हुए 50 हजार रुपए पुलिस ने चंद घंटों में बरामद कर वापस सौंपे,
- 50 हजार रुपयों के मालिक ने सरधना पुलिस की जमकर प्रशंसा की
सरधना (मेरठ) सरधना पुलिस का सराहनीय कदम, बुजुर्ग की जेब से गिरे हुए 50 हजार रुपए चंद घंटों में खोज निकाले, और वृद्ध व्यक्ति को बुलाकर सौंप दिए। खोए हुए 50 हजार रुपए मिलने पर वृद्ध बेहद खुश नजर आया। वृद्ध ने इस कार्य के लिए सरधना पुलिस की जमकर प्रशंसा की ।
जानकारी के अनुसार थाना सरधना क्षेत्र के गांव कालंदी निवासी महेंद्र सिंह सोम पुत्र हिमंचल सिंह का परिवार पिछले कई वर्षों से नगर के मोहल्ला बेलदारान में दीपक सिनेमा के पीछे रह रहा है। महेंद्र सिंह सोम का नगर के ही रामलीला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। खाता काफी पुराना हो जाने और लेन-देन ना होने के कारण बैंक कर्मी ने उन्हें कॉल करके अपने खाते को चालू रखने के लिए केवाईसी भरने व फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए बैंक बुलाया था । 75 वर्षीय महेंद्र सिंह अपने पुत्र ललित सिंह के साथ मंगलवार की दोपहर भारतीय स्टेट बैंक पहुंचे और वहां की फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद अपने खाते से 50 हजार रुपए निकाले रुपए निकालकर बैंक से बाहर आने के बाद महेंद्र सिंह ने वह रुपये अपनी जेब में डालें। किसी कारणवश रुपए जेब में नहीं डले और नीचे गिर गए । जिसका महेंद्र सिंह को पता नही चला महेंद्र सिंह अपने बेटे ललित के साथ घर पहुंच गए महेंद्र सिंह ने जैसे ही जेब में हाथ दिया तो 50 हजार रुपए जेब में ना देख उनके होश उड़ गए । जिसके बाद उनका पुत्र ललित तुरंत ही रास्ते में तलाश करता हुआ बैंक तक पहुंचा और इसकी सूचना अशोक की लाट पुलिस चौकी प्रभारी हिमांशु मिश्रा को दी । हिमांशु मिश्रा पुलिस टीम के साथ बैंक पहुंचे और वहां सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें दो युवक रुपए उठाकर ले जाते दिखाई दिए । एसआई हिमांशु मिश्रा ने खोजबीन करके दोनों युवकों का पता लगाया और उनसे जाकर मिले जिनमें से एक युवक अब्दुल समद पुत्र निसार निवासी मोहल्ला घोसियान, तथा दूसरा आरिफ पुत्र नन्हे खलीफा निवासी मोहल्ला जोगियान पाए गए। हिमांशु मिश्रा ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह रूपए उन्हें बैंक के बाहर पड़े हुए मिले । तभी हिमांशु मिश्रा ने उनसे यह रुपए महेंद्र सिंह के होना बताया और वापस करने की बात कही तो दोनों युवकों ने 50 हजार रुपये हिमांशु मिश्रा को वापस कर दिए ।  एसआई हिमांशु मिश्रा ने महेंद्र सिंह व उसके पुत्र ललित की सूचना देकर पुलिस चौकी बुलाया और उनके 50 हजार रुपए उनके सुपुर्द कर दिए। 50 हजार वापस मिलने पर महेंद्र सिंह व उसका पुत्र ललित सोम बेहद खुश नजर आए। और उन्होंने थाना सरधना पुलिस की जमकर प्रशंसा की । हिमांशु मिश्रा ने बताया कि उनके साथ खोए रुपयों की खोजबीन करने में एसआई विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद भाटी, कांस्टेबल दीपक कुमार, मुनेंद्र कुमार, भी शामिल रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts