सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रखा व्रत, किया पौधरोपण


सरधना (मेरठ) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकृति की सेहत के लिए उपवास के लिए सरूरपुर की खंड विकास अधिकारी कविता चौहान ने संकल्प लिया । कमपोजिट विद्यालय नानू मैं महिला दिवस के उपलक्ष में खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान व डीसी डॉ.विपिन नैन एवं समस्त महिला अध्यापिका वह समस्त स्टाफ ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर व्रत रखने वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया । व्रत का उद्देश्य मात्र निराहार रहना नहीं बल्कि यह एक उद्देश्य है जो आमतौर पर लोग मानसिक और शारीरिक शक्ति जागृत करने के लिए उपवास रखते हैं। लेकिन यह प्रकृति की सेहत के लिए उपवास रखा जा रहा है । इस अनूठी मुहिम में भारत के साथ कनाडा अमेरिका कई देशों के पर्यावरण प्रेमी जुड़ चुके हैं । ऐसे आचार विचार पर्यावरण स जुडी संस्था इको फाउंडेशन के अध्यक्ष कविंद्र सिंह तोमर डॉक्टर देव पाल सिंह राणा सचिव गौरव तोमर कोषाध्यक्ष ने एक टीम बनाकर राष्ट्रीय प्रहरी नाम देकर करोना काल में यह मुहिम शुरू की थी। खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर विपिन नैन,ग्राम प्रधान नानू,कुसुम त्यागी के मार्गदर्शन में महिला दिवस के रूप में पर्यावरण को बचाने की अनूठी पहल की शुरुआत की। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका नीरू प्रभामिथिलेश वर्मा, शशि बाला,सरिता,मधुबाला, पारुल,चौधरी,ज्योति शर्मा,धर्म वती,मीना,समीना,अंशु मलिक,  राखी,हेमवती,पूनम गौतम, मोहन ददा,प्रधानाध्यापक बाबतपुर,मनोज,सुभाष चांदना,सत्येंद्र कुमार,योगेश शर्मा खेल अनुदेशक संजय कुमार द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया । इस प्रकृति महोत्सव पर सभी अध्यापक एवं अध्यापिका ने संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts