सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----
जल और वायु के बिना जीवन असंभव
सरधना (मेरठ) नगर में लश्कर गंज स्थित के.के. पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विशेष प्रार्थना के साथ शुरू किया गया । जिसमें स्कूल के छात्राओं ने जल दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसी के साथ स्कूल शिक्षिकाओं ऑडी शर्मा, मालिनी शर्मा, सविता गोयल, ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है । मानव,पशु, पक्षी सभी जल पीते हैं तथा जीवन पाते हैं पृथ्वी पर पीने योग्य पानी भी सीमित है हमें इसका उपयोग भी सोच समझ कर करना चाहिए । कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक एडवोकेट सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने बच्चों व अन्य सभी जनों को जल सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जल व वायु दोनों पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जंतुओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसमें किसी एक की कमी होने पर जीवन संभव नहीं है। इसी के साथ सभी को अंतरराष्ट्रीय जल दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राएं स्वाति जैन, यश शर्मा, मोनिका, महक जैन, खुशी शर्मा, विदुषी शर्मा, आदि मुख्य रूप से शामिल रही।
No comments:
Post a Comment