महावीर पांचाल की 10वी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि 

सरधना (मेरठ) पर्यावरण धर्म समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल के पिता स्व. महावीर पांचाल की 10वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके बिनौली रोड स्तिथ उनके आवास पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई l


इस अवसर पर राधा स्वामी सतसंग व्यास नई दिल्ली के पाठी रामफल जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. महावीर पांचाल एक आशु कवि थे जिन्होंने अपनी सरल भाषा मे ईश्वर को समर्पित अनेको काव्य रचनाओं का सृजन किया, जो उनके जीवन की अमूल्य धरोहर है l  उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्व. महावीर पांचाल एक धार्मिक प्रवर्ती के पुरुषार्थी पुरुष थे,, आज उनकी संतान उनके आदर्शो व संस्कारो पर चलकर उनकी पुरुषार्थी जीवन परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं l


इस अवसर पर रामकुमार शर्मा, कृष्णपाल पांचाल, पंडित हरीश शर्मा, जया पांचाल, प्रमोद, विनोद कटारिया, नरेंद्र पांचाल, श्रीपाल, संयम पांचाल, आकाश, सक्षम, अंकुर, पुरषोत्तम बंसल, ओमवीर,पांचाल , तूलिका, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा स्व. महावीर पांचाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी


No comments:

Post a Comment

Popular Posts