जार्डन में बाक्सिंग में पदकजीतने वाले बाक्सरों को मडंलायुक्त ने किया सम्मानित
मेरठ। 27 फरवरीसे 17 मार्च तक अमान ,जार्डन मेंआयोजित एशियन बाक्सिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दो बाक्सरों को मंगलवार की शाम को कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में मंडलायुक्त ने सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता में राजी चौधरी ने 75 से 80 में प्रतिभाग किया। वही देव प्रताप सिंह 70 से 75 किलो वर्ग में कॉस्य पदक जीत कर मेरठ का नाम रोशन किया।मंडलायुक्त ने दोनो खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन आरएसओ जी डी बारिकी ने किया। इस मौके पर पवन भार्गव सचिव मेरठ बाक्सिंग संघ, कोच भूपेन्द्र चौधरी, रीना सिंह, सुरेश चन्द्र शर्मा, लक्ष्मी कांत ,योगेश सिंह सके्रटरी ओलपिंक संघ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment