मामूली विवाद में दो संप्रदायों में फायरिंग और पथराव, आधा दर्जन से अधिक घायल
मेरठ। तहसील सरधना के गांव जाफराबाद दुर्वेशपुर में मामूली विवाद को लेकर सोमवार को दो सम्प्रदायों के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। इसमें कई लोग घायल हो गए।
जाफराबाद दुर्वेशपुर की ग्राम प्रधान नईमा पत्नी लियाकत हैं। लियाकत के भाई इस्लामुद्दीन सोमवार को गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर खड़े हुए थे। तभी अंकुर अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। अंकुर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी हैं। आरोप है कि हार्न बजाने के बाद भी इस्लामुद्दीन पक्ष ने अंकुर की कार को रास्ता नहीं दिया। इसी को लेकर अंकुर और इस्लामुद्दीन पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। सूचना के बाद सरधना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस हमलावरों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम हुई। आरोप है कि पुलिस के सामने ही एक समुदाय के लोगों ने आठ राउंड फायरिंग कर पथराव कर दिया, जिसमें हरवीरी पत्नी सूरजमल, अंकुर पुत्र गंगाशरण, अंकुर पुत्र सुदेश, संदीप पुत्र रतन घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया। साथ ही गांव से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment