युवती ने गांव के ही युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप


सरधना (मेरठ)
छुट्टी पर आए फौजी पर लगा गैंगरेप का आरोप। सरधना के सलावा गांव में वर्तमान प्रधान बंटी का बेटा है आरोपी फौजी शिवा। गांव के ही चार साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप करने का लगाया गया पीड़िता की और से आरोप। पीड़िता पड़ौस की ही रहने वाली बताई गई है जिसने खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सलावा के ग्राम प्रधान के पुत्र शिवा के अलावा वरुण, सुमित, तरुण व बंशी पर गैंगरेप का आरोप लगाया गया है। बता दें कि दो दिन पहले घर से लापता हो गई थी पीड़ित लड़की। उसके बाद वह वापिस घर लौटी और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। खतौली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts