सरधना बार एसो. के नव निर्वाचित अध्यक्ष,महासचिव सहित अन्य पदाधिकारियों को दिलाई शपथ 

सरधना (मेरठ) गत 14 फ़रवरी को सरधना बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के नतीजे आने के बाद शनिवार को नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बार सभागार में शपथ ग्रहण कराई गयी। पूर्व बार अध्यक्ष कुलदीप त्यागी गुट से अध्यक्ष पद पर मेहरबान अली अंसारी ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी तो वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश ने परचम फहराया था । महासचिव पद पर दूसरे गुट से प्रशांत त्यागी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे। इनके अलावा अन्य सभी पदों पर निर्विरोध घोषित किए गए थे। सरधना बार एसोसिएशन का 2022 के वार्षिक चुनाव होने के उपरांत शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। जिसमें मेहरबान अली अंसारी अध्यक्ष, राजेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद प्रधान, नितिन चांदना, उपाध्यक्ष, प्रशांत त्यागी महासचिव, प्रवीण कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष, व सुखक्रम पाल कोषाध्यक्ष, अमित कुमार पुस्तकालय मंत्री, सय्यद रिजवान अली, मोहित कुमार, भारत भूषण, बृजपाल गिरी वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, सोमपाल को कनिष्ठ कार्यकारिण सदस्य की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण पुर अध्यक्ष कुलदीप त्यागी वरिष्ठ एडवोकेट लियाकत अली व सत्यवीर सिंह चांदना की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर एडवोकेट विक्रम त्यागी हरिकिशन मित्तल सुरेंद्र सैनी नफीस अंसारी एडवोकेट जियाउर्रहमान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts