2 दिन पूर्व बदमाशों द्वारा लूटी गई बाइक व मोबाइल का नहीं सुराग लगा सकी पुलिस

सरधना (मेरठ) दो दिन पूर्व बदमाशो द्वारा युवक को अपना शिकार बनाया गया इस संबंध में शनिवार की पीड़ित युवक का पिता ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और बदमाशों द्वारा उसके पुत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल को बरामद कराए जाने की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । 

थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर निवासी राजेंद्र उर्फ पप्पू ने बताया कि उसका पुत्र विशाल कुमार 3 मार्च को अपनी बहन से मिलने के लिए स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या यूपी 15 सी. वाई. 8209 से जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर में गया था। वहां से घर लौटते समय जब विशाल गांव पाली के निकट पहुंचा तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने विशाल से मारपीट कर उसकी मोटर साइकिल व मोबाइल लूट लिया था और फरार हो गए थे। इस संबंध में पुलिस को उसी समय अवगत करा दिया गया था । राजेंद्र उर्फ पप्पू ने बताया कि आज वह थाना प्रभारी से मिला और अपने पुत्र की बाइक व मोबाइल बरामद कराए जाने की मांग की । पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान पीड़ित के साथ भाकियू जिला महासचिव विनेश प्रधान छुर भी रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts