सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट---
एन०आई०ओ०एस० ने सरधना के रेड रोज कॉलिज को दी तीन नए कोर्स की मान्यता
सरधना (मेरठ) सरधना दौराला मार्ग पर गंग नहर पुल के निकट स्थित रेड रोज कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड चैरिटेबिल हॉस्पिटल के प्रबन्धक रमन दीप चौधरी ने बताया है कि संस्थान को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन०आई०ओ०एस०) ने तीन नए कोर्स का संचालन करने की अनुमति प्रदान की है, इन नये पाठ्यक्रमों के संचालन से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। रमनदीप चौधरी ने बताया कि एन०आई०ओ०एस० नें रेड रोज कॉलिज सरधना को एक वर्षीय आयुर्वेदिक थैरेपी, योगा टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, और दो वर्षीय डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस कोर्सो की मान्यता प्रदान की है। उक्त कोशिश की अनुमति मिलने से जहां कॉलेज के स्टाफ में खुशी की लहर है वहीं क्षेत्र के युवाओं में भी हर्ष का माहौल देखा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कोर्सेज की शिक्षा के लिए युवाओं को दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment