सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
 सनातन धर्म गर्ल्स इण्टर कॉलिज, में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का  समापन 

सरधना (मेरठ) नगर में रामलीला रोड स्थित सनातन धर्म गर्ल्स इण्टर कॉलिज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को समापन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग
में कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं ने भाग लिया और सीनियर वर्ग में कक्षा 9 व11 की छात्राओं ने भाग लिया। शिविर संचालिका ज्योति शर्मा ने सभी छात्राओं को 30 टोलियों में विभाजित किया जिसमें 1 से 15 तक जूनियर वर्ग तथा16 से 30 तक सीनियर वर्ग की छात्राओं को विभाजित किया गया।
इन सभी टोलयों को विभिन्न नाम दिये गये। शिविर में छात्राओं को टेंट लगाना,बिना आग के खाना बनाना, स्काउट गाइड से सम्बन्धित आदि बातो का ज्ञान दिया गया।
मुख्य अतिथि व निर्णायक समीति में मेरठ से आये राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित गोपाल कृष्ण, आयुष गुप्ता, सरधना नगर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डा० महेश सोम व सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा रहे।
निर्णायक समीति के निर्णय के अनुसार जूनियर वर्ग में टोली संख्या 13 प्रथम, टोली संख्या 11 द्वितीय व टोली संख्या 14 तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में सीनियर वर्ग में टोली संख्या 27 ने प्रथम, टोली संख्या 24 द्वितीय व टोली संख्या 19 तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय प्रबन्ध समीति सदस्य मदनलाल बंसल ने शिविर में आए अतिथियों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक नीरज गुप्ता, उपप्रबंधक गौरव गुप्ता,अनुज बंसल, प्रधानाचार्या सुश्री वंदना मित्तयल व समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts