सड़क हादसे में साईकिल सवार की मौत,ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए लगाया जाम 
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो को समझाकर जाम खुलवाया, शव पीएम को भेजा 
इस दौरान हुई मारपीट में घायलों ने भी हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है 
 सरधना (मेरठ) सरधना- दौराला रोड पर टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल सवार को कुचल दिया । हादसे में अलीपुर निवासी साइकिल सवार की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी । हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक को भगाने का आरोप लगाते हुए अलीपुर और मिलक गांव के लोगों के बीच  मारपीट हो गयी । मारपीट में दो युवतियों समेत कई घायल हो गए । सूचना पर पहुंने थाना प्रभारी लक्षमण वर्मा ने भारी मशकक्त के बाद लोगों को समझाया और जाम खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इस संबंध में मृतक के भतीजे ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा मारपीट में घायलों की और से भी थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। 
 गांव अलीपुर निवासी नदीम पुत्र इकबाल ने बताया कि गांव निवासी मेहरबान के पुत्र की शादी हुई है जिसके वलीमे का कार्यक्रम महरमति मीणा रोड पर शिवानी सेलिब्रेशन फार्म हाउस में था। उसका चाचा 40 वर्षीय यामीन पुत्र हामिद बुद्धवार दोपहर लगभग तीन बजे साइकल पर सवार होकर गांव महरमति रोड पर विवाह समारोह में दावत खाने के लिए जा रहा था।  जैसे ही यामीन सरधना दौराला रोड पर गांव मिलक के निकट पहुंचा तभी दौराला की और से आरहे टेंकर  संख्या पी.बी11 सीएम 3687 के चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए यामीन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और यामीन को ट्रक के पहिए के तले रौंद दिया।  जिससे यामीन की मौके पर ही दर्दनाक हो गई मौत हो गई। हादसा शिवानी सेलिब्रेशन फार्म हाउस से कुछ दूरी पर ही हुआ। यामीन की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़ पड़े और ट्रक चालक को पकड़ ने का प्रयास किया। आरोप है कि तभी गांव मिलक के कुछ लोगों ने ट्रक चालक को वहां से भगाने में उसकी मदद की। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इस मारपीट में भी एक बुजुर्ग गांव अलीपुर निवासी प्रह्लाद पुत्र रघुवर व गांव मिलक निवासी तरुण पुत्र अनिल तनिक्षा पुत्री अनिल वैष्णवी पुत्री विनोद घायल हो गए। तरुण के मुताबिक़ वह अपनी बहनो को परीक्षा दिलाकर मोटर साईकिल से अपने घर जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट करदी। सभी घायल थाना सरधना पहुंचे जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जहाँ से तनिष्का को मेरठ के लिए रैफर किया गया है। सड़क हादसे में हुई मौत के बाद जाम की सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा मय फोर्स के वहां पहुंचे।  मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा द्धारा हर संभव मदद के आश्वासन व टहरकी के पूर्व प्रधान अफसर अली व गांव अलीपुर के कुछ जिम्मेदार लोगों के समझाने पर ग्रामीण माने जिसके बाद शव उठाने दिया। इस दौरान सरधना दौराला मार्ग पर दोनों और वाहनों की लम्बी लम्बी लाइन लग गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। वही इस संबंध में मृतक के भतीजे नदीम की और से तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा मारपीट में घायलों की और से भी थाने में तहरीर दी गयी है जिन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts