जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ
जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया शुभारंभ
जनपद में 14 मार्च तक चलेगा अभियान
मुजफ्फरनगर, 7 मार्च 2022।जनपद में सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 (आईएमआई-4.0) अभियान शुरू हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जिला महिला चिकित्सालय में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया-किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती के टीकाकरण के लिए यह मिशन इंद्रधनुष - 4.0 अभियान चलाया गया है जो अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। अभियान का पहला चरण 14 मार्च तक चलेगा। अभियान का द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से शुरू होगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के कारण 10 मार्च को टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित रहेगा।। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया-सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 1182 सत्र प्लान किए गए हैं जिनमें 8343 बच्चों तथा 3145 गर्भवती का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उद्घाटन अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरण सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा,सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, वीसीसीएम इमरान खान, भूपेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह टीके लगाए जा रहे हैं
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी (टिटनेस डिप्थीरिया) का टीका लगाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment