यूपी से जातिवाद को खत्म करना है, अब गरीब तय करेगा राजनीति का एजेंडा: सीएम योगी
Lucknow-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के मतदान से पहले न्यूज़ 18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर राजनीति करने की बात कही है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब और पात्र व्यक्ति तक पहुंचा है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यूपी में जो ट्रेंड चला है वह परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है. जातिवाद को खत्म करना है. राजनीति का एजेंडा गरीब तय करेगा. नौजवान तय करेगा, महिलाएं तय करेंगीं और किसान तय करेगा.

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में भी 80 फीसदी सीटें मिली थीं. 2019 लोकसभा चुनाव में यही हुआ था. ये ट्रेंड बना हुआ है और यही ट्रेंड आगे भी बना रहेगा. यूपी की जनता परिवारवाद, माफियावाद की भुक्तभोगी है. वे इसे तिलांजलि दे चुकी है.
सवाल- 6 चरणों के चुनाव के बाद मन में क्या है?
जवाब- गरीब कल्याण के लिए सरकार ने काम किया 2022 में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार
सवाल- नतीजों की घड़ी आ गई, आगे की क्या तैयारी है?
जवाब-सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी को जन समर्थन 2014 के बाद राजनीति का ट्रेंड बदला जनता ने परिवारवाद को खारिज किया एजेंडा युवा तय करेगा, महिलाएं तय करेंगी राजनीति का एजेंडा गरीब तय करेंगे PM की योजनाओं से जन समर्थन मिला
सवाल- आप जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो क्या मन में आता है?
जवाब-रामगढ़ताल 1400 एकड़ में फैला हुआ है पहले ये क्षेत्र अपराध और अराजकता का गढ़ 2017 के बाद यूपी की तस्वीर बदली है गोरखपुर को 4 लेन की कनेक्टिविटी मिली है लोग रामगढ़ताल में आकर बदलाव देखते हैं
सवाल- आप अपने 5 साल के कार्यकाल में ऐसा कौन सा काम नहीं कर पाए, जो आगे करना चाहेंगे?
जवाब- हमने कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी 2017 में लोक कल्याण संकल्प जारी किया संकल्प वही, जिसका कोई विकल्प नहीं बीजेपी सरकार ने संकल्प को पूरा किया अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस सुरक्षा पर हमारा सबसे ज्यादा फोकस रहा 2017 के बाद आगे भी अपनी नीतियों को बढ़ाएंगे
सवाल- पुराने वक्त को आप कभी याद करते हैं?
जवाब- पुराने दौर से मैं अलग नहीं हूं सेवा के संकल्प का दायरा बढ़ा है आज पूरे प्रदेश की सेवा करने का मौका
सवाल- परिवार के लिए कुछ करने का मन में आता है?
जवाब- परिवारवाद हमारी नीति नहीं है 25 करोड़ जनता मेरा परिवार है 
सवाल- शुरुआती दौर में 80-20 की गूंज सुनाई दी बाद में बुलडोजर तक आए?
जवाब- 2017 में बीजेपी कितनी सीट पाई यूपी की जनता परिवारवाद के खिलाफ है माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा बुलडोजर बाबा कहना लोगों का प्यार है
सवाल- अगर 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनी तो?
जवाब- अगर-मगर का कोई सवाल नहीं है यूपी का चुनाव 80-20 का चुनाव है यूपी में बीजेपी 80 फीसदी सीट जीतेगी विपक्ष 20 फीसदी सीटों पर सिमट जाएंगे
सवाल- चुनाव प्रचार के बाद अब आप कितना आंकड़ा देना चाहते हैं?
जवाब-80 फीसदी सीटें बीजेपी जीतेगी अब तक बीजेपी को जन समर्थन मिला बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी
सवाल- शाह के बयान का मायावती ने समर्थन किया, तो क्या योगी आदित्यनाथ अगस्त में मायावती से राखी बंधवाएंगे?
जवाब- 2019 के लोकसभा चुनाव में 80 फीसदी सीट जीती 2019 के लोकसभा में बीएसपी दूसरे नंबर पर थी मीडिया के सारे आंकड़े फेल हो गए
सवाल-बीएसपी आपको दूसरे नंबर की पार्टी दिखती है?
जवाब- चुनाव का रुझान कुछ ऐसा ही है 
सवाल- एसपी से या फिर  बीएसपी में से किसको टक्कर में देखते हैं?
जवाब- 20 फीसदी में एसपी, बीएसपी, कांग्रेस सब हैं 80 फीसदी सीटों के साथ बीजेपी की सरकार
सवाल- मुख्तार अंसारी के बेटे का बयान आया कि मैं अखिलेश यादव को कह कर आया हूं कि 6 महीने तक किसी का ट्रांसफर नहीं होगा. पूरा हिसाब-किताब होगा?
जवाब- जैसा बाप वैसा बेटा, जनता इनको इस लायक नहीं छोड़ेगी जनता इनको उस लायक नहीं छोड़ेगी
जनता हिसाब किताब करने लायक नहीं छोड़ेगी एसपी की संवेदनशीलता गरीब के प्रति नहीं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदना नहीं एसपी की संवेदना माफिया, अपराधियों के प्रति आतंकवादियों के प्रति संवेदना है एसपी की

No comments:

Post a Comment

Popular Posts