दलित किशोरी का अपहरण कर विशेष संप्रदाय के युवकों ने किया गैंगरेप
बागपत। बागपत के जिले में एक दलित किशोरी का होली की रात अपहरण कर संप्रदाय विशेष के चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं किशोरी को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। संप्रदाय विशेष के कुछ लोगों ने इज्जत का हवाला देते हुए कार्रवाई न करने का पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया। इस दौरान मौका पाकर आरोपित युवक भागने में कामयाब हो गए। घटना से गांव में सांप्रदायिक तनाव बना है। पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी के साथ छेड़छाड़ व जबरदस्ती करने का प्रयास दर्शाया है। इससे पीडित परिवार और दलितों में काफी रोष है।
कोतवाली के क्षेत्र में आने वाले एक गांव की दलित किशोरी गुरुवार रात अपनी दादी के पास सोई हुई थी। आरोप है कि देर रात विशेष संप्रदाय के चार युवक आए और किशोरी का अपहरण कर उसको ले गए। गांव के बाहरी छोर पर तालाब के पास झोपड़ी में ले जाकर संप्रदाय विशेष के युवकों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। शुक्रवार तड़के परिजनों के तलाश करने पर किशोरी बदहवाश हालत में झोपड़ी से निकलती हुई मिली। उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने संप्रदाय विशेष के आरोपित तीनों युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। लेकिन इसी बीच संप्रदाय विशेष के कुछ लोग इक_े हो गए। जो इज्जत का हवाला देते हुए कार्रवाई न करने का पीड़ित परिजनों पर दबाव बनाने लगे। इसी दौरान मौका पाकर आरापी युवक वहां से फरार हो गए। पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने उक्त लोगों पर आरोपियों को फरार कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझा.बुझाकर शांत किया। परिजन पीड़ित किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की पुलिस से शिकायत की। इससे गांव में तनाव बना हुआ है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस हर गतिविधियों पर नजर लगाए हुए हैं। कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि तहरीर मिली हैं इसकी जांच की जा रही है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment