युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,शव पोस्टमार्टम को भेजा
मेरठ। जिले के दौराला थानाक्षेत्र के सरसवा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सरसवा निवासी अमित 40 वर्ष पुत्र जगदीश घर पर अकेला रहता था। उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी। वही, पिता और माता एक बाग में रखवाली करते हैं। इसी दौरान उसने फांसी लगा ली। युवक द्वारा फांसी लगाने की जानकारी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची।
पुलिस ने अमित के घर में अंदर जाकर देखा तो ऊपर वाले कमरे में अमित का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment