पत्नी के हत्यारोपी  को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सरधना (मेरठ) पत्नी को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। जानकारी के अनुसार थाना सरधना क्षेत्र के गांव भामौरी निवासी राधेश्याम शर्मा ने अपनी पुत्री पूनम का विवाह जनपद मुजफ्फरनगर, थाना बुढाना क्षेत्र के गांव इटावा निवासी मोहित शर्मा पुत्र महावीर के साथ किया था । बताया गया कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही पूनम के ससुराल वालों ने उसका दहेज को लेकर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था । मांग पूरी ना होते देख पूनम के ससुराल वालों ने जहर पिलाकर हत्या कर दी थी । इस संबंध में पूनम के भाई नंदकिशोर ने थाना सरधना पर पूनम के पति सहित पांच को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था
। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts